चम्पावत – स्वाला के नजदीक मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर मार्ग को खोलने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

चम्पावत – स्वाला के नजदीक मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर मार्ग को खोलने के दिए निर्देश।

चम्पावत। जनपद चंपावत में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (स्वाला मार्ग) पर मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इस गंभीर स्थिति पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को स्वयं स्वाला क्षेत्र का दौरा किया और मार्ग को खोलने के निर्देश अपनी निगरानी में दिए। मौके पर जेसीबी और बुलडोज़र के माध्यम से मलबा हटाने की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी की सतत मॉनिटरिंग के कारण दोपहर तक मार्ग पूरी तरह बहाल हो गया और यातायात सुचारु हुआ।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्ग पर किसी भी प्रकार के अवरोध की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और राजमार्ग पर यातायात निरंतर सुचारु रहे। उन्होंने कहा यात्रियों और स्थानीय जनता की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर यातायात हर हाल में सुचारु रखा जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। मार्ग खुलने के बाद स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली और जिलाधिकारी की तत्परता एवं सक्रियता की सराहना की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page