नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें प्रेस कंन्फ्रेंस कर दी चुनाव सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां।

खबर शेयर करें -

नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें प्रेस कंन्फ्रेंस कर दी चुनाव सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां।

चम्पावत। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डेय ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 03 नगर पालिका तथा 01 नगर पंचायत है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद सभी नगर निकायों में मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता प्रभावित रहेगी।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद टनकपुर में कुल 11 वार्ड है जिनमे पुरुष मतदाता 7699, महिला मतदाता 7127 कुल मतदाता 14826, नगर पालिका परिषद चंपावत में कुल 9 वार्ड है जिसमें कुल 7486 मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता 3881 महिला मतदाता 3605 है, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में कुल 7 वार्ड हैं, जिसमें कुल 6326 मतदाता है जिनमें से 3376 पुरुष मतदाता 2950 महिला मतदाता है। नगर पंचायत बनबसा में कुल 7 वार्ड हैं जिसमें कुल 4872 मतदाता हैं, जिनमें से 2490 पुरुष मतदाता एवं 2382 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 34 वार्ड हैं। जिनमें से कुल 33510 मतदाता है। जिनमे 17446 पुरुष मतदाता है और 16064 महिला मतदाता है।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम मतदाता वाला मतदान स्थल टनकपुर वार्ड नं 03 वर्मा लाइन है, जिसमे कुल 1189 मतदाता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद टनकपुर में कुल 9 मतदान केंद्र हैं जिनमें 17 मतदान स्थल हैं। नगर पालिका परिषद चंपावत में कुल 8 मतदान केंद्र हैं जिसमें 9 मतदान स्थल है, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 4 मतदान केंद्र हैं और 7 मतदान स्थल है, नगर पंचायत बनबसा में कुल मतदान केंद्र 3 है, जिनमे 7 मतदान स्थल हैं। उन्होंने बताया मतदान में 200 मतदान कार्मिकों की तैनाती की जाएगी, साथ ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, सुरकाहा कार्मिक तथा हल्के भारी वहां लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर की अनुमति प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी, चुनाव प्रचार 21 जनवरी की सांय 5:30 बजे समाप्त हो जाएगा। किसी भी प्रकार के रोड शो, चुनाव रैली करने हेतु पूर्व अनुमति लेनी होगी, किसी प्रकार के चुनाव प्रचार प्रसार प्रिंट, सोशल मीडिया आदि हेतु भी पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक होगी। एक प्रत्याशी को चुनाव प्रचार हेतु एक वाहन की अनुमति होगी। जिसमें चालक सहित चार व्यक्ति बैठ सकते हैं। प्रथम बार व्यय सीमा प्रत्याशी हेतु निर्धारित की गई है जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 10 वार्ड से कम क्षेत्र रूपये 6 लाख, 10 वार्डो से अधिक संख्या के क्षेत्र हेतु रूपये 8 लाख की धनराशि निर्धारित की गयीं है। निर्वाचन हेतु दो प्रेषक जिसमे एक सामान्य तथा एक व्यय प्रेषक जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए जाएंगे। इसी प्रकार प्रत्येक नगर निकाय हेतु अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेखा टीम तैनात रहेगी, प्रत्येक प्रत्याशी को अपने चुनाव के व्यय का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य है, जिला निर्वाचन ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कर निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन कराया जाएगा, सोशल मीडिया अनुश्रवन के साथ ही लिकर मॉनिटरिंग (शराब विक्री) पर पूर्ण निगरानी के लिए टीम तैनात रहेगी। जिले में 202 दिव्यांग मतदाता है जिनमें 147 टनकपुर क्षेत्र में है, निर्वाचन में पोस्टल वेलट की सुविधा दी जा रही है, प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र हेतु 2 सेक्टर 2 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही रिजर्व भी तैनात रहेंगे, मतदान एवं मतगणना हेतु दो दो चरणों में कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने अवगत कराया की निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस व्यवस्था मुस्तेद है। जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई गतिमान है, साथ ही सत्यापन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। सभी बैरियरों में चेकिंग की जा रही है। संवेदनशील तथा अति–संवेदनशील मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा QRT टीम भी सभी क्षेत्रों में तैनात रहेगी। मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

Breaking News

You cannot copy content of this page