शराब पीकर वाहन चलाना टिप्पर चालक को पड़ा महंगा, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार नें वाहन को किया सीज।
टनकपुर (चम्पावत) एआर टीओ सुरेन्द्र कुमार नें ड्रिंक एन्ड ड्राइव के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद एक वाहन को सीज किया। उन्होंनें बताया परिवहन विभाग द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत एक टिप्पर चालक को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में कार्यवाही अमल में लाते हुए वाहन को सीज कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार नें बताया टनकपुर के ककराली गेट में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK03CA-5652 के चालक को शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं, उन्होंनें कहा परिवहन विभाग का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।