वन विभाग शारदा रेंज एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में चीड़ गुलिया चिप्स बरामद।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को शारदा रेंज अंतर्गत वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शारदा घाट/बैराज क्षेत्र अन्तर्गत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा एवं एस0आई0 तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहारगोठ के नेतृत्व में वन विभाग के वन दरोगा मुनेश सिंह राणा, पुष्पेन्द्र सिंह राणा तथा पुलिस विभाग के है0का0 मोहन तोमक्याल द्वारा जगह-जगह छापेमारी की गयी । कार्रवाई के दौरान टनकपुर स्थित शारदा घाट/शारदा बैराज क्षेत्र में 04 बोरो में 1 कुंतल से अधिक बहुमूल्य चीड़ प्रजाति का गुलिया चिप्स बरामद किया। जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही। बरामद माल को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि रेंज अन्तर्गत समस्त वन कर्मियों को क्षेत्र में गहन तलाशी किये जाने के निर्देश दिये गये है।











