बनबसा पुलिस एवं साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में वापस करायी गयी 10 हजार रू0 की शतप्रतिशत धनराशि।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस एवं साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में वापस करायी गयी 10 हजार रू0 की शतप्रतिशत धनराशि।

बनबसा (चम्पावत)। थाना बनबसा पुलिस एवं साईबर सैल द्वारा तत्काल की गयीं कार्यवाही के कारण साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में शत प्रतिशत धन राशि वापस करायी गयी। अज्ञात साइबर ठग नें सीआईएसएफ के जवान से 10 हजार रू0 की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। साइबर और पुलिस टीम के प्रयासों से ठगी की गयीं रकम जवान के खाते में वापिस आ गयीं है। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शनिवार को प्राप्त हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत विगत दिनों थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठगों द्वारा CISF जवान योगेंद्र सिंह निवासी NHPC कालोनी बनबसा जिला चम्पावत से 10,000/- रु0 की ऑनलाईन ठगी की गयी थी। जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना बनबसा पुलिस को दी गयी थी । जिसकी जांच उप निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज को दी गई।

साईबर सैल टनकपुर द्वारा उक्त सूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि को होल्ड करवाया गया एवं उक्त धन राशि को थाना बनबसा पुलिस एवं साईबर सैल द्वारा विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करायी गयीं । CISF जवान योगेंद्र सिंह द्वारा खाते में संपूर्ण धनराशि वापस आने पर चंपावत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उ0नि0 अरविन्द कुमार, प्रभारी चौकी शारदा बैराज, उ0नि0 कैलाश जोशी, प्रभारी साईबर सैल टनकपुर, कानि0 रितेश बोहरा, साईबर सैल टनकपुर और महिला कानि0 रीनू खत्री, साईबर सैल टनकपुर मौजूद रहीं।

Breaking News

You cannot copy content of this page