मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सुविधा होगी और मजबूत, माँ पूर्णागिरि धाम मे भी घनघनायेगी फोन की घंटी।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सुविधा होगी और मजबूत, माँ पूर्णागिरि धाम मे भी घनघनायेगी फोन की घंटी।

➡️ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की पहल ला रही है रंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में जिला एक कदम और आगे बढ़ा.

➡️ माँ पूर्णागिरि धाम और कलसुनिया में लगेंगे मोबाइल टावर इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे तीर्थयात्री और ग्रामीण.

➡️ माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने भी जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध मे दिया था ज्ञापन.

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श चंपावत’ परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जनपद चंपावत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक अहम कदम आगे बढ़ा है। भारत सरकार की इंटरनेट संतृप्ति परियोजना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट सुविधा को मजबूत करने के लिए आवश्यक वन भूमि के हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि श्री पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में 0.02 हेक्टेयर वन भूमि को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पक्ष में इंटरनेट टावर स्थापना हेतु डायवर्ट किया गया है। इसके साथ साथ ग्राम कलसुनिया में भी इंटरनेट टावर की स्थापना के लिए वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे उस क्षेत्र में भी इंटरनेट सेवा और अधिक सशक्त होगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब त्वरित गति से मोबाइल टावर स्थापित करने हेतु समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय ग्रामीणों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को जल्द से जल्द बेहतर मोबाइल और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इन पहलों से चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में तेज, निर्बाध और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ई-सेवाएं और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चंपावत को आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से युक्त, समावेशी और पर्यावरण-संवेदनशील आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इंटरनेट सेवा का यह सुदृढ़ीकरण डिजिटल इंडिया अभियान को भी गति देगा और सीमावर्ती पर्वतीय क्षेत्रों को तकनीकी रूप से भी सशक्त बनाएगा।

बताते चले माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने विगत 22 जुलाई को शक्ति पीठ माँ पूर्णागिरि धाम मे तीर्थयात्रियों, स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की सुविधा हेतु मोबाईल टावर लगाये जाने की जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर मांग की थी। मोबाईल टावर की स्वीकृति मिल जाने पर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी मनीष कुमार का आभार जताया है।

Breaking News

You cannot copy content of this page