आसमान से बरस रही आफत की बारिश के चलते रविवार की देर शाम टनकपुर की शारदा नदी आयी पूरे उफान पर, बनबसा बैराज में रेड अलर्ट
पहाड़ो में दो दिन से हों रही लगातार बारिश के चलते रविवार की देर शाम टनकपुर की शारदा नदी पूरे उफान पर आ गयीं l जिससे शारदा बस्ती सहित तटीय इलाकों और निचले क्षेत्रों में रहने वालों के लिए खतरे के बादल मंडराने लगे हैं l प्रशासन नें तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानो में जाने की सलाह दी हैं l शारदा घाट पर जल पुलिस और P.A.C को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं l वहीं नदी का जल स्तर और बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही हैं l
आपको बता दें बनबसा शारदा बैराज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा हैं l शाम छः बजे तक एक लाख 76 हजार क्यूषेक से अधिक पानी प्रति घंटे के हिसाब से डिस्चार्ज किया जा रहा हैं l बैराज पर पूरी तरह रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं l
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया दो दिनों से पहाड़ो पर लगातार बारिश होनें के चलते शारदा नदी उफान पर आ गयीं हैं l सुरक्षा के लिहाज से शारदा घाट पर जल पुलिस और PAC को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं l इसके अलावा शारदा बस्ती सहित अन्य निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानो पर शरण लेने की सलाह दी गयीं हैं l उन्होंनें कहा अभी लगातार बारिश हों रही हैं, जिस कारण शारदा नदी का जल स्तर और बढ़ने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं l निचले इलाकों में रहने वाले सभी को सतर्क और सावधानी बरतने को कहा गया हैं l