आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर।

खबर शेयर करें -

आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर।

टनकपुर (चम्पावत)। दीपावली की आतिशबाजी में मंगलवार को एक युवक की आँख बुरी तरह झुलस गयी। परिजनों ने आनन फ़ानन में टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहाँ युवक की आँख का ऑपरेशन किये जाने की जानकारी सामने आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत मनिहारगोठ में 20 वर्षीय समीर हुसैन पुत्र स्व0 श्री सादिक हुसैन अपने घर के समीप दिवाली के पटाखे जला रहा था। इस बीच अचानक पटाखे के फटने से उसकी आंख बुरी तरह जख़्मी हों गयी । स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ आफताब अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है। डॉ आफताब अंसारी ने बताया कि पटाखे से गंभीर चोट लगने के कारण रक्त स्राव हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे केस पूर्व वर्षों में भी भी सामने आए हैं। जिनमे मामूली चोटे भी शामिल हैं। बताते चले टनकपुर में आतिशबाजी दो परिवारों में कहर बन कर टूटी हैं जहाँ सोमवार को मेला टंकी क्षेत्र में एक दुकानदार की दो दुकाने आग की भेंट चढ़ गयी वही मंगलवार को मनिहार गोठ में एक युवक पटाखे चलाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हों गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page