टनकपुर में कलश यात्रा के साथ हुआ दशहरा महोत्सव का आगाज, सोमवार से शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। गांधी मैदान से भव्य कलश यात्रा आरंभ होकर शारदा घाट पहुंची, जहां यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु मां शारदा से जल भरकर आयोजन स्थल गाँधी मैदान पहुंचे, जहां कलशों का विधिवत पूजन किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि रविवार को कलश यात्रा के साथ दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सोमवार से आचार्य प्रवर अनंत दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद भागवत का पाठ किया जाएगा। 30 सितम्बर को हवन एवं भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन होगा, एक और दो अक्टूबर को डांस एवं कुकिंग कम्पटीशन के पश्चात् तीन अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, संस्थापक नीरज सिंह, विशाल अग्रवाल, बोर्ड अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पंत, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, कल्पना आर्य, अतुल शारदा, करन शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, नितिन गुप्ता, आशु गर्ग, पूनम कोहली, मयंक गर्ग, नेहा पांडे, सुषमा गुप्ता सहित कमेटी के अन्य सदस्य और स्थानीय जनता मौजूद रही।