मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर में EGIS कंसल्टेंसी कंपनी ने सीएम कैंप कार्यालय में शारदा कॉरिडोर को लेकर दी जानकारी।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर में EGIS कंसल्टेंसी कंपनी ने सीएम कैंप कार्यालय में शारदा कॉरिडोर को लेकर दी जानकारी।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर में EGIS कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत टनकपुर शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। कंसल्टेंसी कंपनी की ओर से बताया गया कि जनपद के अंतर्गत पर्यटन के विकास को टनकपुर क्षेत्र में शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। जिसमें आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, रणकोची मंदिर, श्यामलाताल एवं अन्य स्थान शामिल हैं। कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा कॉरिडोर के निर्माण एवं विकास कार्य, प्लांट डेवलेपमेंट को लेकर भी जानकारी दी गई। इस पर कैंप कार्यालय के प्रभारी व सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने कंसल्टेंसी कंपनी को अविलंब प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि शारदा कोरिडोर प्लान बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। स्थानीय लोगों की सहायता एवं सुझाव के साथ परियोजना को बनाया जा रहा है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम कैम्प कार्यालय की टीम एवं EGIS कंसल्टेंसी कंपनी की सदस्य कल्पना और शशांक उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page