निकाय चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक भवान सिंह चलाल नें अधिकारियों व प्रत्याशियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

खबर शेयर करें -

निकाय चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक भवान सिंह चलाल नें अधिकारियों व प्रत्याशियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

टनकपुर(चम्पावत)।टनकपुर में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की। जिसमें सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। टनकपुर तहसील में नगर निकाय चुनाव से पहले मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाने के निर्देश दिए।

ऑब्जर्वर भवान सिंह चलाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के नियम का सख्ती से पालन किया जाए। नगर निकाय के प्रत्याशियों को मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी प्रचार सामग्री लगाये जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं अधिकारियों को पोलिंग बूथों के समीप कोई भी प्रचार सामग्री न लगे, इसके लिए अधिकारियो को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। वहीं पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दी गई है। नियम के विरुद्ध कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या ड्यूटी कार्मिक द्वारा लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ आवश्यक करवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं नगर निकाय चुनाव प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा सरकारी आदेश पर जारी सामग्री की धनराशि के संबंध में फर्क की बात कही गई थी, जिसमें उन्होंने संबंधित सामग्री के बिल संलग्न करने के निर्देश दिए हैं वही विजय जलूस को लेकर संबंधित जिला मजिस्ट्रेट एवं आरओ के परमिशन पर जुलूस निकालने की बात कही।

इस अवसर पर आरओ उप जिला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, नोडलअधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सिंचाई विभाग एसडीओ आरके यादव, उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के अलावा पार्टी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page