टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हाथियों ने मचाया आतंक, कई किसानों की फसलों को किया बर्बाद, सोलर फेंसिंग लगाये जाने की मांग हुई मुखर।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हाथियों ने एक बार फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते तमाम काश्तकारों की फसले तबाह और बर्बाद हों रहीं हैं। ग्रामीणों नें वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाये जाने की मांग की हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जोशी नें बताया गांव और जंगल के बीच सोलर वायर फेंसिंग ना होने के कारण आए दिन किसानों को जंगली जानवरों से अपनी फसलों को तबाह होते हुए देखना पड़ रहा है। शासन प्रशासन से कई बार सोलर वायर फेंसिंग की मांग की है, लेकिन आज तक यहां कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। जबकि वन विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया है। शासन प्रशासन को कई बार गांव के सम्मानित जनों द्वारा अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंनें बताया विगत तीन-चार दिन से गांव में हर शाम को हाथी गांव में घुसकर फसल को तबाह कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों के पास तमाशा देखने के अलावा कोई रास्ता नहीं बच रहा हैं।
उन्होंनें बताया हेमराज, प्रकाश पांडे, योगेश प्रसाद के भवन को नुकसान पहुंचाया गया हैं। वहीं दीवान राम, रमेश राम, बसंत प्रसाद, गोपाल सिंह अधिकारी, राजकिशोर मुरारी, पवन तंकवाल, सुरेश सिंह बिष्ट, अनिल कुमार, मदन मोहन भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, लक्ष्मी दत्त आदि किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजन जोशी, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, इंद्रदेव विश्वकर्मा आदि नें ग्रामीणों की फ़सल व जान माल की सुरक्षा हेतु जल्द से जल्द सोलर वायर फेंसिंग लगाने वह किसानों को उचित मुहावजा दिए जाने की मांग की है।