आपात कालीन वाहन 108 एक बार फिर साबित हुई जीवनदायिनी, एम्बुलेंस मे हुआ सुरक्षित प्रसव, स्वस्थ कन्या का हुआ जन्म, परिजनों ने जताया आभार।
टनकपुर (चम्पावत)। सूखीढांग के आठवे मील के नजदीक ग्राम खटोली निवासी प्रसूता ने एम्बुलेंस मे सोमवार की शाम लगभग 08 बजे स्वस्थ कन्या को जनम दिया। परिजनों ने इसके लिए 108 एम्बुलेंस के कर्मियों का आभार जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जिले के खटोली निवासी 35 वर्षीय ममता पत्नी दिनेश राम को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस 108 से टनकपुर अस्पताल के लिए लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे वेदना बढ़ने लगी। असहनीय प्रसव पीड़ा होने पर आठवे मील (टिफिन टॉप) के नजदीक एम्बुलेंस को रोक कर प्रसव की प्रक्रिया शुरू हुई और 08-09 बजे प्रसूता का सुरक्षित प्रसव हुआ, जहाँ स्वस्थ कन्या का जन्म हुआ। इस अवसर पर ईएमटी प्रमोद भट्ट और वाहन के पायलट दीपक राम मौजूद रहे।











