पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दस हजार के ईनाम से घोषित गौकशी का आरोपी घायल।

खबर शेयर करें -

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दस हजार के ईनाम से घोषित गौकशी का आरोपी घायल।

देहरादून। गौकशी के आरोपी की देर रात देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड बरामद कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात चौकी झाझरा द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भाग गया। सूचना मिलने के बाद सभी चेक पोस्ट और आउट पोस्ट को अलर्ट किया गया। बदमाश और पुलिस के बीच शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई, और वो घायल हो गया।

एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए सहसपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें घायल बदमाश युसुफ पुत्र युनूस निवासी हरिद्वार पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जो गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस आरोपी की आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुट गई है।

Breaking News

You cannot copy content of this page