टनकपुर सितारगंज हाइवे पर किया गया अतिक्रमण तीन सितम्बर को हटेगा, नोटिस व लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गयी सूचना, मचा हड़कंप।

खबर शेयर करें -

टनकपुर सितारगंज हाइवे पर किया गया अतिक्रमण तीन सितम्बर को हटेगा, नोटिस व लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गयी सूचना, मचा हड़कंप

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नें सितारगंज टनकपुर हाइवे के दोनों ओर निवासरत कारोबारियों व निवासियों को सरकारी ज़मीन को खाली किये जाने के नोटिस दिए। वहीं टनकपुर में लाउडस्पीकर के माध्यम से तीन सितम्बर से पहले ज़मीन खाली किये जाने की चेतावनी जारी की। जिसके बाद काबिज लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसडीएम आकाश जोशी नें अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही में प्रशासन और पुलिस द्वारा सहयोग किये जाने की बात कही।

सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक विकास मित्तल की ओर से बुधवार को नोटिस जारी किया गये है। इसके अलावा टनकपुर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई है। नोटिस जारी होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि NHAI नें 3 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ हुए अतिक्रमणों को हटाए जाने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया गया है। टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने अतिक्रमणकारियों से तीन सितम्बर से पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाये गये तो राष्ट्रीय राजमार्ग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई मे प्रशासन और पुलिस द्वारा सहयोग किया जाएगा ।

Breaking News

You cannot copy content of this page