शानदार पहल – ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में नागरिक कल्याण अभियान के तहत दो सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, सशस्त्र सीमा बल 57 वी वाहिनी जी कंपनी बूम द्वारा फौज में भर्ती होने के लिए प्री ट्रेनिंग का हुआ आगाज

टनकपुर(चम्पावत)। फ़ौज में भर्ती के इच्छुक युवाओ के लिए अब ग्राम पंचायत मनिहार के फुटवाल मैदान में प्री ट्रेनिंग लिए जाने का सुनहरा मौका है। एसएसबी की जी कंपनी बूम द्वारा दो सप्ताह के कौशल विकास प्रशिक्षण 2025 का गुरूवार से आगाज किया है। बताया जा रहा है यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर से 04 दिसंबर तक चलेगा। इसके सम्बन्ध में बुधवार को फुटबाल मैदान में एक संयुक्त बैठक का भी आयोजन किया गया था। जिसके बाद गुरूवार को प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान सशस्त्र सीमा बल 57 वी वाहिनी जी कंपनी बूम से निरीक्षक सामान्य संजय सिंह आरक्षी सामान्य अब्दुल इस्माइल के अलावा 05 कार्मिक सहित ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

