आस्था – कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान के पावन पर्व के अवसर पर हजारों भक्तों ने लगाई पवित्र शारदा नदी मे आस्था की डुबकी, सुबह से ही देर शाम तक जारी रहा भक्तो का स्नान, खिचड़ी भंडारे का भी हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को देव दीपावली, गंगा स्नान, कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानकदेव का जन्म दिन होने के कारण टनकपुर तमाम श्रद्धालुओं की आवक से गुलजार रहा। समूचे क्षेत्र मे मानों भक्ति भावना की बयार बह रही हों। गंगा स्नान के पावन अवसर पर हजारों भक्तों ने टनकपुर की पवित्र शारदा नदी मे आस्था की डुबकी लगायी। टनकपुर में माँ शारदा नदी के स्नान घाट से लेकर थ्वालखेड़ा और उधर बूम घाट मे श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा।
बुधवार की सुबह से ही उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों और पडोसी देश नेपाल से गंगा स्नान व पूजा अर्चना के लिए हज़ारो की संख्या में श्रद्धांलुओ के देर शाम तक टनकपुर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। हजारों की संख्या मे भक्त ट्रेन, बस, निजी वाहनों और दोपहिया वाहनो से टनकपुर पहुंचे, घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की। जगह जगह लोगो ने खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया, जिसमे तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर माँ शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।


