जाली नोट बरामद – भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर नकली करेंसी बरामद, एसएसबी ने एक अभियुक्त के कब्जे से जाली नोट बरामद कर वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस के किया हवाले।
बनबसा (चम्पावत)। एसएसबी ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एक अभियुक्त के कब्जे से नकली नोट बरामद कर गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के बाद थाना बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट मनोहर लाल 57 वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमा क्षेत्र में तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक और बड़ी सफलता मिली है। सूचना के आधार पर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एसएसबी ने बंगाली बस्ती कैनाल कॉलोनी के पास बाईक सवार दो अभियुक्तों अनिकेश कुमार पुत्र स्व. राम बहादुर, जिला रुद्रपुर, उत्तराखंड तथा अमरदीप चतुर्वेदी पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी से सख्ती से पूछताछ की। अनिकेत के कब्जे से सौ सौ के 12 नकली नोट एक ही नंबर के बरामद किये । एसएसबी ने बरामद मुद्रा को जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर अभियुक्त को बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया। इस दौरान निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी कपिल, धर्मेन्द्र एवं देवेंद्र मौजूद रहे।