फाईनल रिपोर्ट – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन: चंपावत में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 70.21% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

खबर शेयर करें -

फाईनल रिपोर्ट – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन: चंपावत में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 70.21% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

चम्पावत। जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान आज सोमवार को विकास खंड चंपावत एवं बाराकोट में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई। मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक कुल 13.92% मतदान हुआ, चंपावत में 14.31%, बाराकोट में 12.78%, दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान 32.35% चंपावत में 32.35%, बाराकोट में 30.11%, दोपहर 2 बजे तक कुल 47.15% मतदान चंपावत में 48.59%, बाराकोट में 42.92%, शाम 4 बजे तक मतदान बढ़कर 61.40% तक पहुंचा, चंपावत में 63.13%, बाराकोट में 56.32% और अंतिम मतदान प्रतिशत दोनों विकास खंडों में कुल 70.21% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जहाँ चंपावत में 72.23%, तथा बाराकोट में 64.30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियाँ संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर पहुंच रही हैं, जहाँ बैलेट बॉक्सों एवं चुनाव सामग्री का विधिवत संकलन किया जा रहा है।

Breaking News

You cannot copy content of this page