टनकपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, लूट का शत प्रतिशत माल बरामद।
टनकपुर (चम्पावत)। लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज होनें के चौबीस घंटो के भीतर पुलिस नें लूट का शत प्रतिशत माल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को टनकपुर खनन क्षेत्र निवासी सर्वेश कश्यप पुत्र राम पाल कश्यप द्वारा सूचना दी गयी कि दो अज्ञात अभियुक्तो द्वारा उससे 500/रू0 नगद तथा एक ओपो मोबाईल फोन लूट लिया गया हैं । उक्त सूचना पर थाना टनकपुर में धारा 309(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना जारी की गयी। विवेचना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27 फरवरी को रेलवे पटरी मनिहार गोठ के पास से दोनों अभियुक्तो 19 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद खलील निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर एवं 24 वर्षीय रिजवान उर्फ आका पुत्र रफीक, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर जनपद चंपावत को लूट के शत प्रतिशत सामान मोबाईल फोन व पांच सौ रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317 दो BNS की वृद्धि की गई है।
पुलिस टीम में पूरन सिंह तोमर,हे0का0 कमल कुमार, हे0का0 विनोद यादव और का0 नासिर मौजूद रहें।