पाटी विकासखंड के जौलाडी और झुड़ेली ग्राम सभा में पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय मे बुधवार को मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए विशेष शिविर का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

पाटी विकासखंड के जौलाडी और झुड़ेली ग्राम सभा में पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय मे बुधवार को मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए विशेष शिविर का किया गया आयोजन।

पाटी (चम्पावत)। जनपद चंपावत के पाटी विकासखंड के जौलाडी और झुड़ेली ग्राम सभा में बुधवार को मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मत्स्य पालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई व योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण समिति ज्वालादी के कार्यालय भवन में आयोजित किया गया।

शिविर में मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड राष्ट्रीय मत्स्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, सामूहिक दुर्घटना बीमा और मत्स्य रोग संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही मत्स्य पालन में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु सुझाव दिए गए । विगत दिनों आई आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मत्स्य तालाबों और मत्स्य संपदा की हानि का भी विभाग की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद गहतोड़ी सचिव पीतांबर गहतोड़ी, जनपद मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल, चंद्रशेखर गहतोड़ी, सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page