स्काउट गाइड का पांच दिवसीय जांच परीक्षा शिविर शुरू, मुख्य शिक्षाधिकारी बिष्ट ने किया शिविर का शुभारंभ, शिविर में56 स्काउट व 60 गाइड कर रही है प्रतिभाग।
टनकपुर (चम्पावत)। राज्यपाल पुरस्कार के लिए स्काउट गाइड का पांच दिवसीय जांच परीक्षा शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड को आगे बढ़ाने में प्रादेशिक संस्था के साथ हमारे जनपद की स्काउट संस्था का बहुत योगदान है, उन्होंने अनेक स्काउट गाइड को राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करवाएं है। ठाकुर श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुए राज्यपाल पुरस्कार के लिए स्काउट गाइड का पांच दिवसीय जांच परीक्षा शिविर शनिवार को शुरू हो गया। शिविर में 56 स्काउट व 60 गाइड प्रतिभाग कर रही है। जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने बताया कि प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्काउट गाइड की विभिन्न तरह की परीक्षाएं अयोजित की जाएगी व स्काउट गाइड को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें आपदा प्रबंधन के साथ-साथ नियम प्रतिज्ञा, गांठ बंधन, पायनियरिंग अनुमान लगाना, मानचित्र अध्ययन व मान चित्र का ज्ञान, साहसी खेल प्राथमिक चिकित्सा, खोज के चिन्ह, पुल व मचान का निर्माण तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ मौके पर स्काउट गाइडों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। शिविर के शुभारंभ मौके पर प्रादेशिक प्रशिक्षक मोहन भट्ट, जिला स्काउट प्रशिक्षक आयुक्त जनार्दन गढ़कोटी, जिला स्काउट गाइड कमिश्नर कल्पना धामी, जिला स्काउट सचिव डी के जोशी, जिला काउंसलर भुवन शंकर पांडे, नमिता जोशी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

