महिलाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित कर आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करने वाली टनकपुर से सीमा विशिष्ट अतिथि के लिए दिल्ली रवाना।
टनकपुर (चम्पावत )। महिलाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित कर आजीविका संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य करने वाली टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ निवासी सीमा विशिष्ट अतिथि के लिए एसएसबी के वाहन से मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हों गयी । सीमा देवी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। नायकगोठ निवासी सीमा देवी ‘माधवी स्वयं सहायता समूह’ की अध्यक्ष हैं। सीमा ने बताया कि उनके समूह ने वर्ष 2018 में कार्य प्रारंभ किया। समूह की 12 महिलाएं स्थानीय उत्पादों से अचार बनाती हैं। तिल के लड्डू, तारों के बच्चों के झूले तैयार करती हैं। समूह चार लाख रुपये से अधिक का काम कर चुका है। समूह ने दीदी की रसोई भी चलाई है। जिले स्तर पर आयोजित होने वाले सरस मेले में समूह स्टाल लगाया है। सीमा देवी गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हो चुकी हैं।
बताते चले उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों की 13 महिलाएं इस बार दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में शामिल गांवों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी इन महिलाओं के नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए थे, जिसे अनुमोदन मिल गया है। चयनित महिलाएं 12 अगस्त को हरिद्वार पहुंचेंगी और फिर अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में शामिल गांवों की स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया। जिसके तहत 13 महिलाएं स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी। जिनमे टनकपुर के ग्राम नायकगोठ की सीमा देवी भी शामिल है। जिन्होंने मंगलवार को एसएसबी के वाहन से दिल्ली कूच किया।