बरसाती किरोड़ा नाले की बाढ़ से ग्राम बोरागोठ, नयागोठ, पूर्णागिरी विहार एवं घसियारा मण्डी को बचाये जाने की मांग को लेकर पूर्व सभासद योगेश पाण्डेय नें जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बरसाती किरोड़ा नाले की वर्तमान स्थिति ⬆️
टनकपुर (चम्पावत)। किरोड़ा नाले की बाढ़ से ग्राम बोरागोठ, नयागोठ, पूर्णागिरी विहार एवं वार्ड नं0-9 घसियारामण्डी को बचाने हेतु किरोड़ा पुल के नीचे 700 मीटर एरिया में सी०सी० ब्लॉक निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर पूर्व सभासद योगेश पांडेय नें जिलाधिकारी चम्पावत को तहसील दिवस के दौरान ज्ञापन सौंपा।
विगत मानसून काल में बरसाती किरोड़ा नाले नें जब रुख बदलकर बोरागोठ की सड़क में मचाई तबाही ⬆️
पूर्व सभासद योगेश पांडे नें जिलाधिकारी को बताया किरोड़ा पुल के नीचे से किरोड़ा नाले के पानी से जमीन कटकर बोरागोठ, नयागोठ गाँव, पूर्णागिरी विहार एवं वार्ड नं0-9 घसियारामण्डी में बाढ़ आ रही है। यह स्थिति किरोड़ा नाले के पूर्व मार्ग में अत्यधिक बोल्डर एवं मलवा एकत्रित होने से हुई है। किरोड़ा नाले के पानी से जंगल के किनारे की जमीन कटने से बाढ का पानी किरोड़ा पुल के नीचे से पूर्णागिरी मार्ग तक वाले एरिया से (लगभग 3 किमी० मीटर) जगह-जगह से जमीन कटकर किरोड़ा का पानी ग्रामवासियों के घरों में घुस रहा है। उन्होंनें बताया दिनांक 7 एवं 8 जुलाई 2024 को आई बाढ़ में ग्रामवासियों के घरों में 4 फिट पानी भर गया था । जिससे ग्रामवासियों के घरों का राशन, बिस्तर, बैड, चारपाई, इलेक्ट्रीक मोटर, बच्चों के कॉपी किताब, गाड़ियां, खेतों की फसल, बाउन्ड्री वाल अन्य घरेलू सभी सामान खराब हो गया। लोगों के कमरों में मिट्टी भर गई, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का 70 हजार से लेकर लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। स्थिति ऐसी थी कि इसमें लोगों ने घरों से भागकर जान बचाई।
उन्होंनें बताया वर्ष 2019 से प्रतिवर्ष बरसात शुरू होने से एक माह पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा अस्थाई चैनेंलाईजेशन का कार्य किया जाता है जो बरसात के समय नाला ऊफान पर आने से बह जाता है। अस्थाई चैनेंलाईजेशन में लाखों रूपयें खर्च होने के बाद भी आम जनता को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। यदि तत्काल किरोड़ा पुल के नीचे 700 मीटर एरिया में सी०सी० ब्लॉक निर्माण नही किया गया तो आने वाले मानसून काल में ग्रामवासियों को बहुत बड़ी आपदा व जानमाल के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
पूर्व सभासद श्री पाण्डेय नें बोरागोठ गाँव पूर्णागिरी विहार एवं घसियारामण्डी वार्ड नं0-9 को बाढ़ से बचाने हेतु किरोड़ा पुल के नीचे नाले के किनारे प्रथम चरण में कम से कम 700 मीटर एरिया में सी०सी० ब्लॉक निर्माण कराये जाने की मांग की हैं। ताकि आगामी मानसून काल में ग्रामवासी एवं वार्डवासी बाढ़ की आपदा से सुरक्षित रह सके।