अनियंत्रित कार की टक्कर से छः साल की बच्ची सहित चार लोग घायल, टनकपुर के उपजिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर, कार चालक सहित तीन लोग पुलिस हिरासत में।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की शाम टनकपुर के मनिहार गोठ में एक जबरदस्त हादसा हो गया। जहाँ एक अनियंत्रित कार नें चाट के ठेले को उड़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची सहित चार लोग जख़्मी हो गए, जिन्हे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉ नौनीहाल सिंह द्वारा घायलों का उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही सेंट्रो कार नें चाट के ठेले को रौद डाला, जिसकी चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक कार तेज रफ़्तार से अनियंत्रित होकर दौड़ रही थी, जिस कारण ये हादसा हो गया। कार की टक्कर से एक ही परिवार के 37 वर्षीय मो. शकील पुत्र स्व श्री सलाउल्ला, 55 वर्षीय नसीमा खातून पत्नी स्व श्री सलाउल्ला, 06 वर्षीय ताहिरा खातून पुत्री मो. शकील निवासी मनिहार गोठ टनकपुर और 38 वर्षीय राजू पुत्र भूप किशोर निवासी ज्ञानखेड़ा टनकपुर जिला चम्पावत घायल हो गए, जिन्हे उपजिला अस्पताल लाया गया, जिनका डॉ नौनीहाल सिंह और वार्ड व्वाय कर्मवीर आर्य सहित अन्य मेडिकल स्टाफ द्वारा उपचार किया गया। लोगो नें बताया तेज रफ़्तार कार की टक्कर से चाट के ठेले के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों नें कार सवारो को सैलानीगोठ के पास पकड़कर मनिहारगोठ पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।

