लायंस क्लब टनकपुर की महिला विंग द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया स्वेटरों का निःशुल्क वितरण, लायंस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों के प्रति निभाया जाता है अपना दायित्व।
टनकपुर (चम्पावत)। शीत लहर चलने के साथ ही लायंस क्लब टनकपुर की महिला विंग नें बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है। गुरूवार को लायंस क्लब की महिला विंग द्वारा प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 3 के आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 1 के आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किये गये।
इस अवसर पर क्लब की फर्स्ट लायन लेडी रुपाली अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका लायन लेडी नीलिमा अग्रवाल, कार्यक्रम स्पॉन्सर लायन लेडी सुधा शारदा द्वारा 85 स्वेंटर एवं लायन लेडी विनी अग्रवाल द्वारा 15 स्वेंटर दिए गए।
इस अवसर पर लायन लेडी सदाशा अग्रवाल, लायन लेडी सोनम शारदा, लायन लेडी सुभि अग्रवाल, लायन लेडी मोनिका अग्रवाल, लायन लेडी संध्या सक्सेना, लायन लेडी रूपम अग्रवाल, लायन लेडी नैना गुप्ता उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब टनकपुर के सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।