मेले के पहले दिन से ही माँ पूर्णागिरी धाम में पार्किंग के नाम पर ओवर रेटिंग और अवैध वसूली के लगने लगे आरोप, तत्काल रोक लगाये जाने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार कों उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। मेला शुरू होनें के पहले दिन से ही अव्यवस्थाएं सामने आने लगी है, मोबाईल नेटवर्क, शौचालय, सड़कों में जाम जैसी समस्याओं के साथ ही पार्किंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से अवैध वसूली और ओवर रेटिंग की शिकायते भी जमकर सामने आ रहीं है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों नें सूबे के मुखिया कों भी ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर सहित अन्य लोगों नें बताया माँ पूर्णागिरी धाम में जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत द्वारा अलग-अलग स्थानो पर पार्किंग शुल्क निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसके तहत बूम पांर्किंग में जीप-कार का पार्किंग शुल्क 50 रू० एवं ठूलीगाड पार्किंग में 100 रू० तथा भैरव मंदिर पार्किंग में 200 रू० पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया था। जबकी वर्तमान में पार्किंग ठेकेदार द्वारा बूम एवं ठूलीगाढ़ पार्किंग में वाहन खड़े होने पर 50 रूपये के बजाय शुल्क 200 रु० लिया जा रहा है। जो निविदा शर्तों का पूरी तरह उल्लंघन बताया जा रहा है। उन्होंनें मुख्यमंत्री सहित मेला प्रशासन से पार्किंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से होनें वाली लूट खसोट पर रोक लगाये जाने की मांग की है। उन्होंनें ज्ञापन की कॉपी कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी और प्रशासक जिला पंचायत कों भेज कर निविदा के अनुरूप पार्किंग शुल्क लिए जाने और ओवर रेटिंग पर रोक लगाये जाने की मांग की है।