जीएस खाती चंपावत जिले के होंगे नए मुख्य विकास अधिकारी, चम्पावत के 19 वें मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर सभालेंगे कमान।
चंपावत। गणेश सिंह खाती चंपावत के 19 वे मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। श्री खाती रुद्रप्रयाग से इसी पद पर स्थानांतरित होकर चंपावत में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार का स्थान लेंगे। जिनका यहां से सहायक विकास आयुक्त पौड़ी के पद पर स्थानांतरण हो गया है। 27 बसंत देख चुके चंपावत जिले के गणेश सिंह खाती 19 वे सीडीओ के रूप में अपना कार्यभार शीघ्र ग्रहण करेंगे। मूल रूप से बेरीनाग के कोराली गांव के निवासी श्री खाती की पहचान विभाग में तेजी से काम करने एवं विकास की नई सोच के साथ आगे बढ़ने वाले अधिकारी के रूप में मानी जाती है। इसलिए इन्हें मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप बनाए जा रहे मॉडल चंपावत जिले में भेजा गया है।