हल्द्वानी – संयुक्त निदेशक टनकपुर डॉ ललित मोहन रखोलिया को हल्द्वानी में किया गया सम्मानित, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मिला सम्मान।
हल्द्वानी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, शेलनेट और आनंदा अकादमी हल्द्वानी के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर राजकीय मेडिकल कालेज प्रेक्षागार मै चिकित्सा के क्षेत्र मै उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ ललित मोहन रखोलिया, संयुक्त निदेशक, टनकपुर जनपद चंपावत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक वंशीधर भगत, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, शेलनेट निदेशक डॉ डी एन भट्ट, श्रीश डोभाल, चंदन बिष्ट, रचना बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।