हरेला कलब नें शवदाह गृह से सम्बंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में सौंपा।

खबर शेयर करें -

हरेला कलब नें शवदाह गृह से सम्बंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में सौंपा।

टनकपुर(चम्पावत)। बुधवार को हरेला क्लब पदाधिकारियों नें अध्यक्ष अजय गुरुरानी के नेतृत्व में शवदाह से सम्बंधित सात सूत्रीय मांगो से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को सौंपा। जिसमें सनातन संस्कृति एवं परम्परा को मानने वाले क्षेत्र के लोगों को अपने सम्बन्धियों के अन्तिम संस्कार से सम्बंधित शमशान घाट में कोई भी उचित व्यवस्था न होनें की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है।जिनके समाधान की मांग की गयीं है।

मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में शवदाह की व्यवस्था स्नान घाट के दक्षिण दिशा में किये जाने,शवदाह की व्यवस्था बारहो महीने व्यवस्थित बनाये रखने, शवदाह के लिए लकडी की व्यवस्था सरकार के द्वारा सुलभ दर में उपलब्ध कराये जाने, लकड़ी की व्यवस्था शवदाह स्थल के आस-पास ही उपलब्ध कराये जाने, शवदाह स्थल तक जाने के लिए उचित मार्ग बनाये जाने, शवदाह के लिए जाने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था किये जाने और शवदाह स्थल के आसपास ही कर्मशाला की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

इस दौरान अध्यक्ष अजय गुरुरानी के अलावा, संरक्षक धीरेन्द्र खर्कवाल, मदन बोहरा, हेमंत कलखुड़िया, कैलाश गहतोड़ी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page