हरेला पर्व – मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, तहसील परिसर, वन विभाग, एबीवीपी, आयुष विभाग, नगर पालिका, एसएसबी, जीआईसी सहित तमाम विभागों व संस्थाओ ने पौध रोपण कर मनाया लोक पर्व हरेला, धरती को हरा भरा रखने का लिया संकल्प।

खबर शेयर करें -

हरेला पर्व – मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, तहसील परिसर, वन विभाग, एबीवीपी, आयुष विभाग, नगर पालिका, एसएसबी, जीआईसी सहित तमाम विभागों व संस्थाओ ने पौध रोपण कर मनाया लोक पर्व हरेला, धरती को हरा भरा रखने का लिया संकल्प।

टनकपुर (चम्पावत)। हरियाली व पर्यावरण का प्रतीक “लोक पर्व हरेला” समूचे क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मानया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौध रोपित कर धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया। सीएम कैंप कार्यालय मे नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल व विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के नेतृत्व कैम्प कार्यालय की टीम और स्थानीय लोगो ने धरती माँ के नाम पौध रोपित किये। सीएम कैम्प कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर समूचे उत्तराखंड मे 05 लाख से अधिक पौध रोपित कर हरियाली की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है।

श्री पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील मे एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व मे चलाया गया पौध रोपण अभियान।

57 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा कमान्डेंट मनोहर लाल के मार्गदर्शन मे हुआ पौध रोपण।

ग्राम पंचायत बस्तिया व छीनी कक्ष संख्या 08 मे बूम वन रेंज, ग्रीफ और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पौध रोपण।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टनकपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए राजकीय महाविद्यालय, कोतवाली, निजी स्कूल, फायर स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर नगर मंत्री राजेंद्र सिंह राजू के नेतृत्व मे लगभग 100 पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से हरेला पर्व के अवसर पर किया पौध रोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।

आयुष ग्राम सैलानीगोठ मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार व उनकी टीम द्वारा निशुल्क पौधों और दिनचर्या किट का किया वितरण, पौध रोपण भी किया।

ठा. श्याम सिंह रावत, जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कालेज टनकपुर मे एनसीसी सीनियर डिवीजन प्रभारी कैप्टन एलडी तिवारी के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर मे नीबू, आंवला गुड़हल, गुलाब, कटहल, अमरुद, जामुन, तेजपत्ता के पौधे लगाकर धरा को हरा भरा रखने का लिया गया संकल्प।

Breaking News

You cannot copy content of this page