कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर, छात्राओं को मिला समग्र स्वास्थ्य लाभ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 148 छात्राओं का हुआ परीक्षण।

खबर शेयर करें -

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर, छात्राओं को मिला समग्र स्वास्थ्य लाभ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 148 छात्राओं का हुआ परीक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)।जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान व उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के दिशा निर्देशन में मंगलवार को टनकपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में महिला चिकित्साधिकारी डॉ. स्नेहलता बसेड़ा एवं चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव शर्मा की टीम द्वारा कुल 148 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान कुछ छात्राओं में जुकाम, खांसी, पेट दर्द जैसी सामान्य मौसमी बीमारियाँ पाई गईं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

इस दौरान 6 छात्राओं को नेत्र एवं दंत संबंधित समस्याओं हेतु उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर तथा 2 छात्राओं को नाक, कान, गला (ENT) की जाँच हेतु जिला चिकित्सालय, चम्पावत के लिए रेफर किया गया। फार्मासिस्ट अमित जोशी द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और मौसमी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, नर्सिंग अधिकारी ज्योति जोशी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने एवं किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावों के विषय में उपयोगी जानकारी दी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से छात्राओं को न केवल आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाकर सशक्त भी किया जा रहा है। इस शिविर के सफल संचालन में छात्रावास स्टाफ की ललिता, सुमन एवं आनंदी द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page