वन निगम परिसर टनकपुर में सहायक वन संरक्षक /नवागत प्रभागीय विक्रय प्रबंधक मुदित आर्य के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए भारी बरसात में भी चलाया गया स्वच्छता अभियान।

खबर शेयर करें -

वन निगम परिसर टनकपुर में सहायक वन संरक्षक /नवागत प्रभागीय विक्रय प्रबंधक मुदित आर्य के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए भारी बरसात में भी चलाया गया स्वच्छता अभियान

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को वन निगम परिसर, टनकपुर में सहायक वन संरक्षक व नवनियुक्त प्रभागीय विक्रय प्रबंधक, मुदित आर्य के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष सफाई अभियान का भारी बरसात के दौरान शुभारम्भ किया गया। लगातार बारिश के बावजूद सभी कर्मचारियों ने अपने परिजनो के साथ मिलकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वन निगम के डिपो नं एक, दो और तीन के कर्मचारियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर व पार्क में अवांछित गाजर घास एवं कूड़ा आदि को सामूहिक प्रयास से साफ़ किया गया ताकि परिसर की सुरक्षा और सौंदर्य में सुधार हो ।

स्थानीय लोगों नें इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान न केवल पर्यावरण को बेहतर बनाते हैं, बल्कि समुदाय की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। प्रभागीय विक्रय प्रबंधक मुदित आर्य ने स्वच्छ और सुरक्षित रहने की जगह बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, और कहा कि स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी स्वस्थ पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है तथा भविष्य में भी परिसर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर भी उन्होंनें जोर दिया ।

इस अभियान में मुदित आर्य, सहायक वन संरक्षक/प्रभागीय विक्रय प्रबंधक, टनकपुर, मोहन चंद्र जोशी, जगदीश सिंह बोहरा, श्याम सिंह बिष्ट, नीरज कुमार शर्मा, आनंद सिंह राणा, हिमांशु पाल, विकास सिंह राणा, सौरभ कुमार पांडे के अलावा शारदा खनन प्रभाग/लॉगिंग प्रभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page