सम्मान समारोह – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में न्यायायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी नें एसबीआई के सहयोग से दिव्यांगजनो को किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

सम्मान समारोह – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में न्यायायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी नें एसबीआई के सहयोग से दिव्यांगजनो को किया सम्मानित।

टनकपुर (चम्पावत)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पर बाह्य न्यायालय टनकपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी की अध्यक्षता और पीएलबी विजेंद्र अग्रवाल के संचालन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी ने दिव्यांग जनों के कानूनी अधिकारों और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता को किसी भी प्रकार की कमजोरी ना समझा जाए, इसके लिए उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक हॉकिंस का उदाहरण भी दिया। इस अवसर पर उपस्थित पीएलबी को उन्होंने धरातल पर कार्य करनें और दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों और योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी नें स्थानीय दिव्यांगजनो को सम्मानित किया।

शिविर में प्रशासनिक अधिकारी विजय वर्मा भारतीय स्टेट बैंक टनकपुर शाखा के प्रबंधक पंकज, पीएलबी इजहार अली अर्जुन सिंह, विजेंद्र अग्रवाल, दीपा देवी, शमशाद बानो, किरन गहतोड़ी, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, प्रकाश चंद्र, सोनी सिंह, रितु महर, सोनी जहां, रीता कनौजिया, प्रियंका पचौली, राधिका अधिकारी, अर्चना लोहनी, रफीक खान, प्रो बोनो पीएलवी सुरेश उप्रेती, सुनीता टम्टा, रोहित मंडल के अलावा दिव्यांगजन गीता देवी, इरशाद अहमद, शरद कुमार कश्यप, दयाराम, राधिका अधिकारी, रोशन लाल, अतिकुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page