नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशाषी अधिकारी का अगर हुआ तबादला तो होगा उग्र आंदोलन, सभासदो नें मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज भरी हुंकार।

खबर शेयर करें -

नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशाषी अधिकारी का अगर हुआ तबादला तो होगा उग्र आंदोलन, सभासदो नें मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज भरी हुंकार।

टनकपुर (चम्पावत)। नगर पालिका परिषद टनकपुर के नव निर्वाचित ग्यारह सभासदों में से दस सभासदों नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा, जिसमें उन्होंनें नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी का तबादला होनें की दशा में आंदोलन किये जाने का ऐलान किया हैं। जिसकी लिखित सूचना उन्होंनें शहरी विकास विभाग के सचिव को भी भेजी हैं, उन्होंनें कहा कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का तबादला किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा। सभासदों नें बताया ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी को हमने सरकार द्वारा प्रोत्साहित किये जाने की मांग की हैं, लेकिन हैरानी इस बात पर हैं कि कुछ तथाकथित लोग राजनैतिक प्रभाव के तहत उनका तबादला पिछले दरवाजे से कराने का प्रयास कर रहे हैं, जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंनें कहा ईओ श्री जोशी नें टनकपुर में तैनाती के बाद और पालिका बोर्ड का कार्य समाप्त हो जाने से लेकर अब तक नगर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हैं । उन्होंनें प्रशासनिक अधिकारी से तालमेल रखते हुए पालिका क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने, बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के अलावा जनहित के किसी कार्य में अवरोध नहीं आने दिया। पालिका बोर्ड न होनें के बावजूद वो लगातार जनहित के कार्यों को सम्पादित करते रहें। उन्होंनें नगर वासियों को नगर पालिका से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी।

उन्होंनें कहा वर्तमान ईओ अनुभवी अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर भारत के सबसे बड़े माँ पूर्णागिरी मेलें को संचालित करने का बेहतर अनुभव है। जो मेला 15 मार्च से शुरू होकर तीन महीने तक चलेगा। उन्होंनें कहा हमने जनहित में, समाज हित में और नगर पालिका हित में बेहतर कार्य करने पर शासन स्तर पर उनको सम्मानपूर्वक प्रोत्साहित किये जाने की मांग की हैं। लेकिन हैरानी की बात हैं कि कुछ लोगों द्वारा एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का स्थानान्तरण कराये जाने की जुगत भिड़ाई जा रहीं हैं जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंनें दो टूक कहा कि अगर ऐसे कर्मठ, निष्ठावान और योग्य अधिकारी का स्थानान्तरण किया गया तो हमें मजबूर होकर आंदोलन का परचम लहराने पर विवश होना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री और शहरी विकास विभाग को भेजे गये ज्ञापन में वरिष्ठ सभासद हसीब अहमद, वकील अहमद, आशा भट्ट, सविता विष्ट, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, शैलेन्द्र सिंह, बबिता वर्मा, दिनेश कुमार और सब्या बाल्मीकि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page