चम्पावत में अवैध खनन का भंडाफोड़ -तहसीलदार की छापेमारी में जेसीबी सहित चार डंपर ज़ब्त, मचा हड़कंप।
चम्पावत। चम्पावत तहसील प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और चार डंपरों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार कड़ी निगरानी के बीच सीम बंडा पट्टी क्षेत्र, बकोड़ा मध्य मोस्टा संगरोंन में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। चम्पावत तहसीलदार बृजमोहन आर्य की अगुवाई में राजस्व टीम ने क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन नियमों का उल्लंघन करते हुए मशीनरी और वाहन मौके पर संचालित पाए गए।
तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी सहित चारों डंपरों को सीज़ कर दिया। साथ ही संबंधित वाहनों के चालकों और संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि मौके से जेसीबी और डम्पर चालक फरार हो गए। प्रशासन के अनुसार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान तहसीलदार बृजमोहन टम्टा, राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर चंद, जीवन रिंगवाल, शुभम पुजारी तथा जवान बंशीधर व राजेंद्र विष्ट मौजूद रहे।

