अवैध वसूली – मां पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ में मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार नें खुद सड़को पर उतरकर पार्किंग के ओवर रेटिंग की करी जाँच, दो वाहनों में पायी गयीं डबल परचियां, बैठक में दी गयीं हिदायत के बावजूद सामने आ रहीं हैं खामियां।

खबर शेयर करें -

अवैध वसूली – मां पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ में मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार नें खुद सड़को पर उतरकर पार्किंग के ओवर रेटिंग की करी जाँच, दो वाहनों में पायी गयीं डबल परचियां, बैठक में दी गयीं हिदायत के बावजूद सामने आ रहीं हैं खामियां।

ठूलीगाढ़ (चम्पावत) मां पूर्णागिरि धाम में वाहन पार्किंग में ओवररेटिंग का मामला थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। जिसकी पुख्ता जाँच के लिए खुद मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार शुक्रवार को सड़कों पर उतरे । जाँच के दौरान दो वाहनों से अलग अलग दो दो सौ रूपये लिए जाने का मामला सामने आया हैं। जिस पर मेला मजिस्ट्रेट नें नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी। जबकि गुरूवार को जिला पंचायत नें अनियमितता पाए जाने पर पार्किंग ठेकेदार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया हैं।बावजूद इसके पार्किंग के नाम पर लूट खसोट किये जाने का मामला थमने का नाम नहीं लें रहा हैं।

उल्लेखनीय हैं कि पार्किंग व अन्य मामलों को लेकर इसी सप्ताह मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार नें सम्बंधित विभागीय अधिकारियो की मौजूदगी में बैठक कर विवाद का निपटारा करते हुए ठेकेदारों को निर्धारित शुल्क लिए जाने की हिदायत दी थीं। लेकिन उसके बाद भी तीर्थ यात्रियों से लूट खसोट किये जाने की शिकायते आने पर मेला मजिस्ट्रेट नें सड़क पर उतरकर मोर्चा सभालते हुए जाँच शुरू की। जिसमें फिर ओवर रेट लिए जाने का मामला उजागर हुआ हैं।शुक्रवार को उन्होंनें तीर्थयात्रियों के वाहन चालकों से स्वयं पूछताछ की जिसमें अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार नें बताया आज उनके द्वारा खुद सड़कों पर उतरकर पार्किंग के सम्बन्ध में वाहन चालक तीर्थयात्रियों से पड़ताल की गयीं। उन्होंनें बताया आज पार्किंग शुल्क की जाँच के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान दो वाहनों से दो दो सौ रूपये की पर्ची बरामद हुई हैं, अब इस मामले में जाँच की जा रहीं हैं कि आखिर इन वाहन चालकों से दो दो सौ रूपये किस बात और किन कारणों से लिए गये हैं, अवैध वसूली की पुष्टि होनें पर उन्होंनें वैधानिक कार्यवाही किये जाने की बात कहीं हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page