आस्था – टनकपुर में आस्था का महासंगम: 20 किमी लंबी कलश यात्रा से गूंजे जयघोष, हर कदम पर बिखरी भक्ति की बयार, नवयुवक रामलीला कमेटी ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

खबर शेयर करें -

आस्था – टनकपुर में आस्था का महासंगम: 20 किमी लंबी कलश यात्रा से गूंजे जयघोष, हर कदम पर बिखरी भक्ति की बयार, नवयुवक रामलीला कमेटी ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

टनकपुर (चम्पावत) । दशहरा महोत्सव 2025 का आगाज गुरुवार को मां पूर्णागिरी की चरण स्थली स्थित टनकपुर में अद्वितीय धार्मिक माहौल के बीच हुआ। नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा निकाली गई 20 किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र को आस्था, उल्लास और उत्साह से सराबोर कर दिया। चकरपुर से प्रारंभ होकर बनबसा, ज्ञानखेड़ा, पीलीभीत चुंगी, चड्ढा चौराहा व मेला टंकी मार्ग से होती हुई यह यात्रा जब टनकपुर के रामलीला मैदान पहुंची तो पूरा शहर भक्ति की अनोखी छटा में डूब गया।

बता दें लगभग 20 किमी के अद्भुत और आलौकिक भव्य कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखे कतारबद्ध चल रही थीं। बच्चे, युवा और बुजुर्ग हाथों में ध्वज लिए हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष कर रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालु फूल बरसाकर और प्रसाद वितरण कर यात्रियों का स्वागत कर रहे थे। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की थाप पर उठते कदम मानो आध्यात्मिक लहर में झूम रहे थे। धार्मिक झांकियों ने यात्रा को और अधिक आकर्षक बना दिया, जिनमें भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और देवी-देवताओं के मनोहारी स्वरूपों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यात्रा का वातावरण ऐसा था मानो पूरा नगर मंदिर बन गया हो। हर गली, हर चौक पर सिर्फ भक्ति की ध्वनि और श्रद्धा का संचार दिखाई दे रहा था। लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा भव्य और विशाल आयोजन पहली बार देखा है, जिसमें धर्म और संस्कृति का अनोखा संगम नजर आया।

रामलीला मैदान पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ, जहां पूजा-अर्चना के बाद समर्पण और शांति का संदेश दिया गया। नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार 12 सितंबर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जिसे सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवी पलक किशोरी जी सुनाएंगी। कथा का आयोजन 18 सितंबर तक चलेगा, जबकि 19 सितंबर को हवन, पूजन और भंडारे के साथ इसका समापन किया जाएगा।कमेटी ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस महोत्सव में शामिल होकर धर्म, भक्ति और संस्कृति की इस अनोखी परंपरा को जीवंत बनाएँ।

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, राहुल देऊपा, निर्मल थ्वाल, मनीष नरियाल सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page