आत्महत्या – बनबसा में एक युवक नें फांसी के फंदे से लटककर दी जान, टनकपुर उप जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक नें फांसी लगा ली, सूचना पर पहुंची पुलिस नें युवक को फंदे से उतारकर तत्काल टनकपुर पहुंचाया, डॉक्टरो नें परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस नें शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका आज रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से रविवार को प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 24 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र स्व० पूरन राम निवासी ग्राम पंचायत पचपकरिया थाना बनबसा जिला चम्पावत नें छत के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली, सूचना पर पहुंची पुलिस नें उसे कुंडे से उतारकर 108 एम्बुलेंस के द्वारा टनकपुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरो नें उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका आज रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक अवसादग्रस्त बताया जा रहा हैं।