बनबसा में कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार ने प्रदेश सचिव विमला सजवान के नेतृत्व में वार्ड नं 04 में किया तूफ़ानी जनसंपर्क, एक तरफ़ा जीत का किया दावा।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में कांग्रेस ने तूफ़ानी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए बनबसा में प्रदेश सचिव विमला सजवान के नेतृत्व में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार ने वार्ड नं 04 में घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
कांग्रेस की प्रदेश सचिव विमला सजवान ने बताया आज शुक्रवार को वार्ड नं 04 में घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हए पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाये जाने की अपील की गयीं। उन्होंनें कहा पूरे जिले में परिवर्तन की बयार बह रहीं है। उन्होंनें जिले की चारो निकाय सीटों को जीतने का दावा किया। प्रदेश सचिव श्रीमति सजवान ने बताया बनबसा में कांग्रेस की लहर चल रहीं है, नगर के सभी क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंनें बनबसा सीट को भारी अंतर से जीतने का दावा किया है ।