बनबसा – चम्पावत जिले के बनबसा में भी दरिंदे के खिलाफ फूटा गुस्सा, सड़को पर उतरा जनसैलाब, नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

बनबसा – चम्पावत जिले के बनबसा में भी दरिंदे के खिलाफ फूटा गुस्सा, सड़को पर उतरा जनसैलाब, नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

बनबसा (चम्पावत)। पिथौरागढ़ की नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए जनसैलाब सड़को पर उमड़ पड़ा, दरिंदे को मौत की सजा दिलाये जाने को लेकर सीमान्त क्षेत्र के बनबसा में लोगो ने हुंकार भर नन्ही परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैण्डल मार्च निकाला, बनबसा थानाध्यक्ष के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर हैवान को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

शनिवार शाम बनबसा की सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ा। मातृशक्ति, युवा शक्ति और बुजुर्गों ने कैंडल मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता ललित कालोनी ने सैकड़ों की संख्या में आये जन समूह को संबोधित किया। कैण्डल मार्च की शुरुआत पाटनी तिराहे से हुई जो मेन मार्केट होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से वापस पाटनी तिराहे तक निकला। इस दौरान हाथों में जलती मोमबत्तियाँ और न्याय की गूंजती आवाज़ों ने पूरे माहौल को भावुक और संकल्पित बना दिया। लोगों ने नन्ही परी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाओं के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी जैसी कड़ी सज़ा देने की मांग ज़ोरों से उठी। कार्यक्रम संयोजक मनोज कश्यप ने जानकारी दी की कार्यक्रम गैर राजनीतिक और न्याय व्यवस्था के खिलाफ था। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बनबसा की जनता ने कशिश को न्याय दिलाने के लिए एक साथ सड़कों पर उतरकर बेहतरीन मिसाल कायम की है ।

कैंडल मार्च के समापन पर बनबसा थानाध्यक्ष के द्वारा राष्ट्रपति, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।कार्यक्रम में केसर सिंह खोलिया, हेम जोशी, ललित कुंवर, विक्रम बोरा, पीयूष थपलियाल, सावन चंद, शेखर जोशी, दीवान सिंह मेहता, राहुल कश्यप, सरोज चंद, प्रेम ज्याला, महेश चंद, राजू घोटा, प्रमिला ज्याला, शिव चंद, पवन मेहता, चिराग बिष्ट, अर्पित सोलंकी सहित सैकड़ो की तादात में जन समुदाय मौजूद था ।

Breaking News

You cannot copy content of this page