भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा मे एसएसबी ने नशीली दवाओं के साथ नेपाली नागरिक और जिन्दा कारतूस के साथ यूपी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानो के तहत एसएसबी को अलग अलग घटनाओं मे दो महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई । जहाँ एसएसबी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया, वहीं ज़िंदा कारतूस के साथ यूपी के एक अभियुक्त को धर दबोचा। इस आशय की जानकारी एसएसबी से जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग टीम ने मंगलवार की देर रात चेकिंग के दौरान नेपाल मूल के एक व्यक्ति 39 वर्षीय मनोज शाहू पुत्र भीम शाहू, निवासी कंचनपुर, जिला महेन्द्रनगर के कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं और इंजेक्शन की खेप बरामद कर गिरफ्तार किया।
वही दूसरी घटना मे एसएसबी की टीम ने जिन्दा कारतूस के साथ राजीवन तोमर पुत्र जगधीर सिंह, निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के बैग से 8mm KF का जीवित कारतूस बरामद किया।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह राउंड उसके भाई की लाइसेंसी बंदूक का है, जो गलती से बैग में रह गया। दोनों अभियुक्तों को एसएसबी ने वैधानिक कार्यवाही के बाद बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया।
अलग अलग चलाये गए दोनों अभियान मे दिनेश कुमार यादव सहायक कमांडेंन्ट, उप निरीक्षक कोमल सिंह आरक्षी संध्या, आरक्षी फूल हसन और आरक्षी प्रवीण कुमार सम्मिलित रहे।











