बस्तिया में सरकार जनता के द्वार – ग्राम पंचायत बस्तिया में आयोजित हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम, तमाम समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा।

खबर शेयर करें -

बस्तिया में सरकार जनता के द्वार – ग्राम पंचायत बस्तिया में आयोजित हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम, तमाम समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा।

बस्तिया (चम्पावत)। ग्राम पंचायत बस्तिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तमाम जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के समक्ष विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य नोडल अधिकारी केके श्रीवास्तव व अंकित कुमार की अध्यक्षता एवं ग्राम प्रधान सरोज देवी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन से सम्बंधित पेयजल किल्लत दूर किये जाने, पीडब्लूडी से आंतरिक इंटरलॉक टाइल्स लगाये जाने, सिचाई विभाग से नहर सुधारीकरण किये जाने, नलकूप सिचाई गूल बनाये जाने, टनकपुर अस्कोट सीसी मार्ग का जीर्णोद्धार किये जाने, जल संस्थान से हेंडपम्प लगाये जाने तथा ख़राब हैण्डपम्पो को सुधारे जाने, क़ृषि विभाग द्वारा तार बाड़ व मृदा जाँच कराये जाने, वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाये जाने और मेला स्थल में चारदीवारी, धर्मशाला निर्माण तथा सोलर लाइटे लगाये जाने की मांग की गयी।

इस दौरान पुष्पा विश्वकर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष, भुवन चंद्र पाण्डेय, संजय कुमार,लक्ष्मण सिंह सामंत, तनूजा देव मंयक भट्ट ,नरेन्द्र प्रसाद,

केशव चंद, दिनेश भट्ट, रवि कुमार, रश्मि जोशी, रिंकी गुप्ता, चन्द्रकला पाण्डेय, राकेश कोहली के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page