उधमसिंहनगर जनपद के किच्छा में मुख्यमंत्री धामी ने सुनी श्रमिकों की समस्याएं, सैटेलाइट सेंटर के लिए प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद।

खबर शेयर करें -

उधमसिंहनगर जनपद के किच्छा में मुख्यमंत्री धामी ने सुनी श्रमिकों की समस्याएं, सैटेलाइट सेंटर के लिए प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद।

किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें अपने एक दिवसीय किच्छा भ्रमण के दौरान खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं सीपीडब्लूडी के इंजीनियरों से जानकारियां ली। मुख्यमंत्री के किच्छा हैलीपैड पहुुंचने पर विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

351 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है एम्स सैटेलाइट सेंटर

2025 तक एम्स सैटेलाइट सेंटर बन कर तैयार हो जाएगा।

351 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है एम्स सैटेलाइट सेंटर

कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स किच्छा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बैड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू, ओपीडी, आईपीडी, नर्सिंग हॉस्टल, आवासीय भवन आदि बनाए जाएंगे।

कार्यदायी संस्था के प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स का चहारदीवारी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी त्वरिक गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया एम्स में सड़क किनारों में पौधारोपण कराने के साथ ही उचित ड्रेनैज व्यवस्था भी रखी गयी है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एम्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे वर्ष 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

सीएम धामी ने सुनी श्रमिकों की समस्याएं-

सीएम धामी एम्स के निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे श्रमिकों से भी वार्ता की व उनकी समस्या भी जानी। सभी ने संतोष प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा में एम्स बन जाने पर हमारे यहा कि मरीजों को उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा सभी सुविधाएं एक छत के नीचे एक ही चिकित्सालय में मिलेगी। उन्होंने कहा हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page