कोलकाता की घटना के विरोध में उपजिला चिकित्साल के डॉक्टर्स व स्टाफ नें निकाला जुलूस, किया कार्य बहिष्कार।

खबर शेयर करें -

कोलकाता की घटना के विरोध में उपजिला चिकित्साल के डॉक्टर्स व स्टाफ नें निकाला जुलूस, किया कार्य बहिष्कार

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने कोलकाता में रेजिडेंट् महिला चिकित्सक के साथ हुई मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना के विरोध में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी चिकित्सक व कर्मचारी आइएमए के आह्वान पर आज कार्य बहिष्कार पर रहे।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में ओपीडी कार्य बहिष्कार कर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया, जो उप जिला चिकित्सालय से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अस्पताल परिसर में संपन्न हुआ। गुस्साए मेडिकल अधिकारियो व कर्मियों नें दोषियों को कड़ी सजा देने और मेडिकल कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की मांग की। बताते चले उप जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन तीन से साढ़े तीन सौ मरीज उपचार के लिए आते है, चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों को खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी के अलावा डॉ. वीके जोशी, डॉ. प्रभा जोशी, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. आफताब आलम, डॉ. उमर, डॉ. दीप्ति जोशी, डॉ. स्वामी दयाल, डॉ. भारती, डॉ. जितेंद्र जोशी, फार्मेसिस्ट भगवती पंत, जेएस कुंवर, अनिल गड़कोटी, महेश भट्ट, कर्मवीर, सुनील नरियाल, प्रियंका, अजय शुक्ला, मोहित गड़कोटी, प्रीतम लाल, अजय शुक्ला सहित अन्य शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page