टनकपुर में एक व्यक्ति नें किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, उपजिला अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर दशा को देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के वार्ड नं 06 कर्मचारी कालोनी निवासी एक व्यक्ति नें अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
उपजिला अस्पताल के डॉ नौनिहाल सिंह नें बताया आज शनिवार को 46 वर्षीय प्रकाश पुत्र राम आसरे लाल निवासी वार्ड नं 06 कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर जिला चम्पावत को बेसुध अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिसने कोई विषैला पदार्थ गटक लिया था । मरीज का तत्काल उपचार शुरू किया गया लेकिन उसकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया ।