टनकपुर में एक दुकानदार नें दिया ईमानदारी का परिचय, बुजुर्ग के सड़क में पड़े मिलें बैग को फोन कर लौटाया।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में एक दुकानदार नें दिया ईमानदारी का परिचय, बुजुर्ग के सड़क में पड़े मिलें बैग को फोन कर लौटाया

टनकपुर (चम्पावत)। शारदा घाट के दुकानदार मदन लाल नें बेहद ही ईमानदारी का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग के सड़क में गिरे बैग को सकुशल वापिस किया। जिससे बुजुर्ग नें मदन की ईमानदारी की तारीफ़ कर उसका आभार जताया। बैग में बुजुर्ग के नगदी के अलावा आवश्यक कागजात थे।

प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार गुरूवार की दोपहर में मदन लाल को सड़क में एक बैग पड़ा मिला, जिसकी सूचना उन्होंनें तत्काल “चम्पावत वॉयस” के सम्पादक को देकर बताया कि इस बैग को इसके स्वामी तक कैसे पहुंचाया जाये। सम्पादक द्वारा इसका तरीका बताया गया, और कहा गया कि इसके बावजूद अगर बैग स्वामी न मिल पाए तो इसे टनकपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाये। लेकिन तरकीब कामयाब हुई और पड़े मिलें बैग को उसके वास्तविक स्वामी के सुपुर्द किया गया। बैग में नगदी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित तमाम आवश्यक प्रपत्र मौजूद थे। जो बुजुर्ग को सौपे गये। खोया बैग मिल जाने पर बुजुर्ग नें मदन लाल का आभार व्यक्त करते हुए उनकी ईमानदारी की जमकर तारीफ करी।

Breaking News

You cannot copy content of this page