टनकपुर में रेलवे द्वारा 130 मकानों दुकानों को हटाए जाने का नोटिस दिए जाने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में सौंपा।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को रेलवे प्रशासन द्वारा 130 मकानों, दुकानों को खाली आज शाम तक खाली किए जाने और ऐसा न होने पर शनिवार को अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा किए जाने से स्थानीय काबिज लोग भड़क गए है, गुस्साए प्रभावित लोगों ने रेलवे एरिये की दुकानों को बंद कर हंगामेदार प्रदर्शन किया, उसके पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जेएस नेगी को सौंपा। जिसमे उन्होंने रेलवे के उत्पीड़न से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
आक्रोशित लोगो ने कहा हमारा मामला हाईकोर्ट नैनीताल में विचाराधीन है, जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक रेलवे प्रशासन को यथास्थिति बनाए रखते हुए स्थानीय लोगो के उत्पीड़न से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा हम न्यायालय और सूबे के मुखिया के आने वाले फैसले के लिए कृत संकल्पित है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में रेलवे के विकास कार्यों में अवरोध न उत्पन्न करने वाले 50-60 वर्षों से रह रहे सैकड़ों परिवारों के घर और रोजी-रोटी को बचाने की गुहार की है।उन्होंनें कहा हम सैकड़ो लोग पिछले 50-60 वर्षों से अपने परिजनों के साथ मुख्य सड़क के किनारे छोटा मोटा रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहें है। उन्होंनें बताया सभी परिवारों द्वारा गृहकर, विद्युत कर, एवं जलकर नियमानुसार समय पर राज्य सरकार को जमा किया जाता रहा है।सभी के पास सम्बन्धित दस्तावेंज मौजूद है पूर्व से ही रेलवे प्रशासन द्वारा बार-बार घर व दुकानों को तोड़ने की भ्रामक रूप से सूचना देते आ रहे है।
उन्होंने कहा आज दिनाँक शुक्रवार को रेलवे के कुछ कर्मचारियो द्वारा घरों व दुकानों पर नोटिस चस्पा किये गये है जिसके कारण आम जनता में भय व्यापत है अतिक्रमण के नाम पर घर व दुकान तोड़ने की स्थिति में उनके परिवारों के सम्मुख रोजी-रोटी एवं बच्चों के रहने के लिये आवास का संकट गहरा जायेगा।
इस दौरान संगीता शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, नीलम गुप्ता, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, नौशाद अली, महक, रोशनी देवी, शमीम अहमद, प्रशांत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।