टनकपुर मे निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन के चुनाव प्रचार नें पकड़ा जोर, त्रिकोणीय मुकाबले के बन रहें है आसार।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर नगर पालिका का चुनाव प्रचार समय बीतने के साथ तेज होता जा रहा है, जहाँ अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, वहीं बहुजन समाज पार्टी नें भी अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है, कांग्रेस भाजपा से नाराज प्रत्याशियों सहित पांच उम्मीदवारों नें चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोकी हुई है। ऐसे में कांग्रेस से बगावत कर नासिर हुसैन नें चुनावी मैदान में कूद कर राष्ट्रीय पार्टियों को अपना दमखम दिखाते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। रविवार को एक बार फिर ई रिक्शा यूनियन नें एक निजी होटल में बैठक कर उन्हें अपनें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
टनकपुर नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन राष्ट्रीय दलों भाजपा व कांग्रेस को टक्कर देते प्रतीत हों रहे हैं। जिसके चलते मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। टिकट न मिलने पर कांग्रेस से बगावत कर नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे नासिर हुसैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते पालिका चुनाव में जीत दर्ज कर टनकपुर में विकास की नीव रखेंगे। साथ ही नासिर हुसैन ने नगर पालिका क्षेत्र में घर घर जाकर अपने लिए वोटों की अपील की। प्रचार में उनके साथ वार्ड की महिलाओं और युवाओं ने भी जमकर प्रचार किया। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं क्षेत्र के अंतर्गत आएंगी उसका लाभ जनता तक पहुंचाना मेरा पहला कर्तव्य रहेगा। छोटी बड़ी योजनाओ का लाभ आम जन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे और आम जनता की समस्या के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
बताते चलें रविवार को ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों नें अध्यक्ष मनोज गड़कोटी के नेतृत्व में एक बार फिर बैठक कर निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन को अपना समर्थन दिया। जिससे चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक होता जा रहा है।