टनकपुर में पुलिस टीम ने 5.32 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
टनकपुर (चम्पावत)। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में टनकपुर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली हैं, पुलिस टीम ने सालवनी जंगल क्षेत्र से एक नशा तस्कर के कब्जे से 5.32 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व मे सालवनी जंगल के बीच क्षेत्र से अभियुक्त 22 वर्षीय अर्जुन सक्सेना पुत्र स्व0 श्री मुकेश सक्सेना निवासी लाल इमली पड़ाव, निकट तहसील वार्ड नंबर 7, टनकपुर, जिला चंपावत को 5.32 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार और हे0कानि0 जगबीर सिंह मौजूद रहे।